मप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ अन्य विसंगतियां भी हैं

आदरणीय संपादक महोदय
भोपाल समाचार

विषय: आगामी आरक्षक/प्रआर/सउनि परीक्षा की विसंगतियो के संबंध में।

संपादक जी,
आगामी आरक्षक/प्रआर/सउनि परीक्षा का आयोजन मप्र सरकार तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा कराया जा रहा है उसमे कई विसंगतिया है।

01- पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदकगणों को मात्र एक ग्रुप मे परीक्षा देने के लिए पात्र किया गया है। इस कारण जो आवेदक आरक्षक के साथ अन्य ग्रुप जैसे प्रआर कंप्यूटर तथा सउनि कंप्यूटर के लिए पात्रता रखते हैं में आवेदन नही कर सकते। जबकि पूर्व मे हुई उनि परीक्षा मे उम्मीदवार एक साथ उनि, सूबेदार, पीसी तथा अंगुलि चिन्ह उप निरीक्षक के लिए वरीयता रख सकते है तो इस भर्ती मे भी आवेदक गणो को एक से अधिक पदो के लिए अप्लाई करने से रोकना तर्कसंगत नही है।

02- प्रआर कम्प्यूटर तथा सउनि कम्प्यूटर नाम से जो पद निकाले गए है में फिजीकल योग्यता एक आरक्षक जनरल डयूटी के समान रखी गई है। जबकि कार्य का स्परूप वर्चुअल तथा कुशलात्मक है। कम्पूटर अपने आप में एक कुशलता ट्रेड है तो फिर किस आशय से इतनी भागदौड कराई जा रही है जबकि उन्हे कंप्यूटर संबंधी कार्य कराया जाना है।

03- प्रस्तुत भर्ती में मे केवल होमगार्ड सैनिकों को कोटा दिया गया है जो कि आरक्षक जीडी, आरक्षक  ट्रेडमेन, आरक्षक चालक, प्रआर कंप्यूटर तथा सउनि कंप्यूटर सभी संवर्ग के लिए है। परंतु जो आरक्षकगण वर्तमान मे सेवारत है और जो प्रआर कंप्यूटर तथा सउनि कंप्यूटर की योग्यता रखते हैं उनके विषय मे पुलिस मुख्यालय द्वारा विचार ही नहीं किया गया। 

03- जो पुलिसकर्मी आरक्षकगण कंप्यूटर की योग्यता रखते है 12/12 घंटे की डयूटी करते है, और जो प्रआर/सउनि कंप्यूटर का फिजीकल टेस्ट देंगे उनके फिजीकल स्टेंडर्ड के बारे मे कुछ नहीं बताया गया है उन्हे सामान्य श्रेणी की भांति 2 मिनिट 45 सेकंड मे दौड, 19 फीट गोला फेंक तथा 13 फीट की लंबी कूद लगानी पडेगी वहीं होमगार्ड सैनिको को इन्ही स्पर्धाओ मे छूट दी गई है जिसमे उन्हे दौड के लिए 03 मिनिट 15 सेकंड, 17 फीट गोला फेक तथा 12 फीट गोला फेक का प्रावधान किया गया है । पुलिसकर्मियो से एथलेटिक गतिविधियो मे सर्वश्रेष्ठ होने की अपेक्षा की गई है , परंतु आप स्वयं जानते है कि उन्हे अपने स्वास्थ के प्रति कितना समय मिल पाता है , जब होमगार्ड सैनिको को फिजीकल स्टैंडर्ड मे छूट की गई है तो पुलिसकर्मियों को प्रआर कंप्यूटर/सउनि कंप्यूटर के पद में कोटा तथा फिजीकल स्टैंडर्ड में छूट देने में पुलिस मुख्यालय को क्या आपत्ति है।
एक अभ्यर्थी
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });