भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप मच गया। प्रदेश सरकार का ये हेलीकॉप्टर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला को लेने सिंगरौली जा रहा था। मध्यप्रदेश शासन का सरकारी हैलीकॉप्टर भोपाल से उड़ान भरकर सिंगरौली की हवाई पट्टी पर जा रहा था। जहां से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल भोपाल आने वाले थे।
इसी बीच किसी अचानक मौसम खराब होने की वजह से पायलटों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सीधी में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।
हालांकि, लैंडिंग की खबर सुनकर सीधी जिला पुलिस-प्रशासन सांसत में आ गया। वहीं, प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हेलीकॉप्टर के पायलट संदीप श्रीवास्तव और आकाश सोनी भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।