
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत बताया कि केंद्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 26 मई से 15 जून तक विकास पर्व मनाया जाएगा। जिसमें सरकार की उपलब्धियों और जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। महंगाई कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। इस पर श्री लूनावत बोले कि 60 साल से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई थी, जिसे सुधारने में थोड़ा समय लगेगा।
इसके बाद जब उनसे पूछा कि सरकार को उपलब्धियां गिनाने खुद जनता के बीच क्यों जाना पड़ रहा है। उपलब्धियां तो खुद नजर आती हैं। इस पर वह बोले कि हम इसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनहितैषी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।
उनसे पूछा गया कि प्रदेश में स्वरोजगार योजना के तहत बैंक सरकार की गारंटी पर लोन नहीं देते। उन्होंने जबाव दिया कि इसे लेकर मंथन चल रहा है। संगठन में अटकी नियुक्तियों को लेकर कार्यकर्ताओं की असंतुष्टता के सवाल को उन्होंने नकार दिया।