लड़का देखने गई थी कल्ला, प्रेग्नेंट होकर लौटी

भोपाल। शिवपुरी जिले में इन दिनों यह प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। कल्लो, गोपाल को देखने के लिए गई थी लेकिन बाद में पता चला कि वो तो प्रेग्नेंट हो गई है। अब मजबूरी में लेकिन धूमधाम के साथ कल्लों के ब्याह की तैयारियां की जा रहीं हैं। दहेज जुटाया जा रहा है। इस विवाह को लेकर सभी उत्सुक हैं क्योंकि यह 2 इंसानों की नहीं बल्कि 2 जानवरों की प्रेम कहानी का सुखद मोड़ है। कल्लो एक ऊंटनी है जबकि गोपाल ऊंट। 

खबर आ रही है मप्र की कोलारस विधानसभा के इंदार क्षेत्र में स्थित रिनाए गांव से, बताया जा रहा है कि इंदार क्षेत्र के रिजाई गांव के रहने वाले नरेश रघुवंशी ने एक ऊटनी आज से 10 वर्ष पूर्व खरीदी थी,जब इस ऊटनी की उम्र मात्र 2 वर्ष की थी। नरेश ने इस ऊटनी को बडे ही नाज प्यार से पाला था। 

वह गांव में कहते थे कि इसकी शादी में बडी ही धूमधाम से करूगां। इसके लिए कल्लो के लिए वर चुनना भी आवश्यक था और वर चुनने के लिए कल्लो को सारी आजादी दी गई। बताया गया है कि कल्लो को आज से 6 माह पूर्व एक राजस्थान के ऊटो के मालिक के पास ले जाया गया। 

जहां कल्लो को इस मालिक के ऊटो के डेरे में छोडा गया। वहां पर यह एक ऊट के साथ घुल मिल गई। फिर इसको वापस अपने गांव ले जाया गया। लेकिन दो माह पूर्व नरेश रघुवंशी को जानकारी मिली कल्लो प्रग्रैट हो गई। 

फिर नरेश रघुवंशी ने ऊटो के डेरे मालिक को समपर्क किया और उसके ऊट गोपाल से ऊटनी कल्लो का विवाह आने वाली 12 मार्च को तय किया गया। इसके लिए विधिवत शादी के कार्ड भी छपवाए गए है ओर सभी रिश्तेदार और सगे संबधिंयो का न्यौता दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। इस शादी में 7 हजार लोगो को पहुचने की संभावना है। यह शादी इण्डट्रीज ऐरिया, सिद्व पीठ सेमर बाग पर आयोजित होगी। इस शादी का पूरा ऊटनी के मालिक रघुवंशी ही वहन करेगें। 

शादी सिद्व स्थान के गुरूजी मोनी महाराज श्री हरिद्वार भारती जी के अनुसार होगी। श्रीभारती को सिद्व स्थान लगभग 7 वर्ष हो गये है। इस लवमैरिज में अखण्ड रामायण पाठ आयोजन के साथ में हल्दी, मण्डप, भात, आदी कार्यक्रमो के साथ फेरे की रस्म पीपल के पेड़ द्वारा निभाई जाएगी।

इसमें खास बात यह है कि यह शादी भी बिना दहेज के नही हो रही है। बताया जा रहा है इस शादी में दूल्है को पोर की रस्म पर 51 हजार रूपया नगद दिया जा रहा है। 
रिनाए गांव से लौटकर इमरान अली, विकास कुशवाह

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });