बहरा युवक ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया, मौत

सिहोरा। आज दोपहर तीन बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी कटकर मौत हो गयी।  मृतक को कम सुनाई देता था जो अपने परिवार को छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे से होकर घर जा रहा था। तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई और वह पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज नही सुन पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा के खितौला फाटक के पास राजू बर्मन पिता पुसउराम 32 वर्ष पत्नी और बच्चों को भेजने आया था और रेलवे लाइन के किनारे से हो कर घर लौट रहा था तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई जिसकी वजह से पीछे से आ रही वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन सुनाई नही दी और चपेट में आ कर कट गया। परिजनों ने बताया की युवक को कम सुनाई देता था । मृतक के छोटे छोटे दो बेटे एवम् एक बच्ची हैं। 

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!