इंदौर। यहां एक युवती ने बाथरूम शॉवर से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसके पास से 9 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने बताया है कि जिस युवक से वो बेइंतहा प्यार किया करती थी, वही युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा था। वो युवती से कई बार रेप कर चुका था और उसके पास युवती के अश्लील वीडियो व फोटो भी थे। तंग आकर उसने जान दे दी।
चंदन नगर में रहने वाली 16 साल की किशोरी ने खजराना में रहने वाली अपनी बुआ के घर जाकर फांसी लगा ली। लड़की ने पिता ने बताया कि चंदन नगर में ही रहने वाले समीर ने उनकी बेटी को अपने प्यार के चुंगल में फंसाया था। इसके चलते वह कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म भी कर चुका था। इस दौरान आरोपी ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके कई अश्लील फोटो भी अपने मोबाइल में ले लिए थे।
लड़की के पिता ने आगे बताया कि इसकी जानकारी उन्हें करीब एक महीने पहले ही लगी। इसके बाद दोनों की शादी करवाने के लिए समीर के परिजनों से भी बात की गई। शुरूआत में आरोपी का परिवार शादी के लिए भी तैयार हो गया, लेकिन कुछ दिनों पहले समीर ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद से ही वह उसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उससे शादी नहीं करने के दबाव बना रहा था। इसके चलते किशोरी पिछले काफी समय से परेशान चल रही थी। उसे इस परेशानी से निकालने के लिए परिजनों ने 19 मई को उसे उसकी बुआ सलमा के घर खजराना भेज दिया था।
यहां मंगलवार को वह नहाने के लिए बाथरुम गई और जब कई घंटो बाद भी बाथरुम से बाहर नहीं निकली तो किशोरी की बुआ ने दरवाजा तोड़कर देखा तो किशोरी ने शावर से फांसी लगा ली थी।
मौके पर पहुंचे अधिकारी पीसी रावत ने बताया कि नौ पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में मृतका ने लिखा है कि उसका प्रेमी समीर उसके अश्लील वीडियो इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है और उस पर शादी से इंकार करने का दबाव बना रहा है। साथ ही कुछ और लोगों के नाम भी सुसाइड नोट में मिले हैं। परिजनों के बयान औऱ सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।