
वैज्ञानिकों का यह कहना है कि धार्मिकता और सेहत के इस रिश्ते पर ज्यादा खोज की जरूरत है, ताकि यह रिश्ता ज्यादा स्पष्ट हो सके। पहले भी कई शोध यह बता चुके हैं कि धार्मिक लोग बीमारियों से बेहतर ढंग से निपटते हैं और बीमारी या ऑपरेशन के बाद जल्दी स्वस्थ होते हैं।
पिछले दिनों अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि योग, ध्यान और कीर्तन से अल्जाइमर रोग के मरीजों को फायदा होता है। इस तरह के शोध बहुत ज्यादा नहीं हुए हैं और इनसे कोई निर्णायक वैज्ञानिक निष्कर्ष नहीं निकाले गए, इसलिए हम कुछ बातों का कयास ही लगा सकते हैं।
शायद धार्मिकता और सेहत के बीच इस सकारात्मक रिश्ते की एक वजह यह है कि आस्था व्यक्ति को अपने अंदर की अतिरिक्त जीवन शक्ति को सक्रिय करने में मदद करती है। धर्म पर आस्था न रखने वाला व्यक्ति यह मानता है कि जितना वह सोचता-समझता है, उतनी ही उसकी चेतना की सीमा है। धार्मिक व्यक्ति यह मानता है कि ईश्वर की असीम चेतना उसकी चेतना से जुड़ी है, इसलिए उसमें अतिरिक्त सकारात्मक ऊर्जा और आशावाद होता है। ईश्वर का स्वरूप मनुष्य करुणा, आनंद, सौंदर्य आदि गुणों के स्रोत के रूप में महसूस करता है, इसलिए इन गुणों की उपस्थिति वह अपने जीवन में लगातार महसूस करता है।
वह इसी के साथ कष्टों को भी ईश्वर की इच्छा और जीवन का अनिवार्य हिस्सा मानता है, इसलिए उनके प्रति उसका रवैया भी बहुत कटु नहीं होता। कुछ शोधकर्ताओं का यह भी अनुमान है कि धार्मिक लोग ज्यादा नियमित, अनुशासित और स्वास्थ्य के अनुकूल जीवन बिताते हैं, यह भी उनके ज्यादा स्वस्थ होने की एक वजह हो सकती है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए