
विराट कोहली की चाची अाशा कोहली कटनी शहर की महापौर भी रह चुकी हैं। वे बताती हैं कि विभाजन के वक्त विराट के दादा कटनी आ गए थे। उनके पिता प्रेम कोहली भी कटनी के गुलाबचंद स्कूल से पढ़े। इसके बाद वे सारंगपुर चले गए और वहां से दिल्ली शिफ्ट हो गए।
कजिन भी रखते हैं विराट जैसी दाढ़ी
विराट के चाचा के लड़के रूपक कोहली भी हेयर स्टाइल और शेव विराट की तरह ही रखते हैं। वे गुड़गांव स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं। रूपक बताते हैं कि वर्ल्ड टी-20 में शानदान प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें बधाई दी थी। वे काफी बिजी रहते हैं, इसलिए घरवाले उन्हें फ्री रखते हैं और ज्यादा परेशान नहीं करते। ताकि वे गेम फाेकस करें।