
पीड़ित लड़की ने कहा कि मीडिया उसके और उसके परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गए जुल्मों को न दिखाकर उलटा उन्हें ही बदनाम करने की खबर दिखा रहा है। जिससे वो और उसका परिवार आहत है। पीड़ित लड़की ने यह भी कहा कि मीडिया साक्षी महराज का चरित्र हनन न करें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बिछवा इलाके में 30 अप्रैल को फर्दपुर गांव में पुलिस ने मैदान सिंह के यहां कच्ची शराब बेचने के आरोप में रात में छापा मारा था। जिसमे परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की औऱ महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की। साथ ही पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा था। बाद सूचना मिलने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज 3 मई को मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होंने ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना था।