स़ाक्षी महाराज नहीं कैमरामैन ने उतरवाई थी जींस: पीड़िता ने कहा

नईदिल्ली। जख्मी लड़की के कपड़े उतरवाकर उसके घाव देखने के मामले में विवादों में आए उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को लड़कियों ने क्लीन चीट दे दिया है। मामले से जुड़ी लड़की और उसकी बहन ने एटा उत्तरप्रदेश में साक्षी महाराज के आश्रम में कहा कि साक्षी महाराज ने चोट दिखाने से मना किया था लेकिन एक कैमरामैन ने चोट दिखाने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने खुद चोट दिखाई। 

पीड़ित लड़की ने कहा कि मीडिया उसके और उसके परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गए जुल्मों को न दिखाकर उलटा उन्हें ही बदनाम करने की खबर दिखा रहा है। जिससे वो और उसका परिवार आहत है। पीड़ित लड़की ने यह भी कहा कि मीडिया साक्षी महराज का चरित्र हनन न करें। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बिछवा इलाके में 30 अप्रैल को फर्दपुर गांव में पुलिस ने मैदान सिंह के यहां कच्ची शराब बेचने के आरोप में रात में छापा मारा था। जिसमे परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की औऱ महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की। साथ ही पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा था। बाद सूचना मिलने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज 3 मई को मैनपुरी पहुंचे। जहां उन्होंने ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना था।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });