जबलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मप्र में गुजरात की तर्ज पर सवर्ण गरीबों को आरक्षण देने की कोई वजह नहीं है। एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि मप्र की परिस्थितियां गुजरात से अलग हैं। प्रदेश में आरक्षण की व्यापक व्यवस्था है। उन्होंने हाईकोर्ट के ताजा आदेश प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले का स्वागत किया। कहा कि इस फैसले का असर हजारों लोगों पर होगा। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।
सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से प्रदेश अध्यक्ष ने अनौपचारिक चर्चा की। सवर्णों को गुजरात में मिले आरक्षण को लेकर कहा कि वहां कई जातियां आरक्षण के लाभ से चूक गईं थीं और ये उनकी मांग थी। हर राज्य की अपनी अलग पृष्ठभूमि होती है।