भोपाल। राजधानी की हाईस्क्योर्ड टाउनशिप आकृति ईको सिटी, शाहपुरा में एक बिल्डर ने आदिवासी युवती का रेप कर डाला। बिल्डर ने उसे सफाई के बहाने घर बुलाया और रेप किया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। खुलासा तब हुआ जब रेप के कारण युवती की तबीयत बिगड़ गई। घटना के 4 दिन बाद मामला दर्ज हुआ।
टीआई शाहपुरा आशीष धु्रवे के अनुसार आकृति ईको सिटी निवासी 37 वर्षीय विक्रम सिंह पिता विजय सिंह बिल्डर है। शाहपुरा में उसका एक बिल्डिंग का काम चल रहा है। गत 21 मई को बिल्डिंग में काम करने वाली एक 18 वर्षीय आदिवासी युवती को विक्रम फ्लैट में साफ-सफाई कराने के बहाने अपने साथ लाया। फ्लैट में पहुंचने के बाद विक्रम ने पीड़िता को कमरे में बंद करके ज्यादती की। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाया भी।
चार दिन बाद बताया मां को
घटना के 4 दिन बाद पीड़िता ने किसी तरह मां को घटना के बारे में बताया। बुधवार देर शाम पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला अजाक का होने के कारण केस डायरी अजाक पुलिस थाने को सौंप दी है। फिलहाल आरोपी बिल्डर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।