
कलेक्टर अजय गंगवार को मंत्रालय में पदस्थ किए जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज में कुछ व्यंग्यात्मक पंक्तियां शेयर की हैं। गंगवार के बहाने उन्होंने पूरी ब्यूरोक्रेसी को ही एक सलाह दे डाली है। साथ ही असहिष्णुता के मुद्दे को भी एक बार फिर हवा दी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पूर्व ओएसडी को सस्पेंड नहीं किया गया, बस पद बदला गया है। पढ़िए:
नहीं कलेक्टर अब रहे, अजय सिंह गंगवार;
टॉलरेंट कितनी अधिक, वाह वाह सरकार !
वाह वाह सरकार, नहीं नेहरू से बदला;
नहीं किया सस्पेंड, मात्र पद उनका बदला !
कहें "अखिल"कविराय, समझ ले ब्यूरोक्रेसी;
भूल जाओ इतिहास, गुलामी करिये ऐसी !
ये पंक्तियां कवि अखिलेन्दू अरजेरिया ने लिखीं हैं।