मुरैना बस स्टैंड पर मिला महिला का नग्न शव

मुरैना। बस स्टैंड पर एक महिला का शव निर्वस्त्र हालत में मिलने से सनसनी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह बस स्टैंड इलाके में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव पूरी तरह से निर्वस्त्र था और पास ही में महिला के कपड़े फटे हुए पड़े थे।जांच अधिकारी भी मान रहे है कि प्रथम दृष्टया यह मामला रेप के बाद हत्या का हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

टीआई जीतेन्द्र नागाइच के मुताबिक, रेप और हत्या की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसी आधार पर जांच की दिशा तय होगी। बस स्टैंड इलाके में आधी रात के बाद असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। इस घटना में शक की सुई इन्हीं लोगों पर जाकर ठहर रही है। पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });