रीवा। यह है अनारकली। रीवा जिले के तराई क्षेत्र में सक्रिय डकैत अंजनी मल्लाह के प्यार में ऐसी दीवानी हुई कि एक दिन खुद भी जंगल में कूद गई। धीरे-धीरे डकैतों की क्रूरता इसके अंदर आती गई और पुलिस को उसके ऊपर 5000 का इनाम रखना पड़ा। आख़िरकार रीवा की सोहागी पुलिस ने बाबुपुर गांव के पास से इसे पकड़ लिया। उसे त्योंथर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पढ़िए एक लेडी डाकू की लवस्टोरी:
दस्यु सुंदरी अनारकली विश्वकर्मा (22) रीवा जिला स्थित थाना सोहगी ग्राम दादरी की रहने वाली है। डकैत अंजनी मल्लाह के प्यार में पड़कर अनारकली ने घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के कुछ महीने बाद से अनारकली मल्लाह गैंग की खास सदस्यों में शुमार हो गई। दो साल पहले जिले के तराई आंचल के दादरी पैरा जंगल में सक्रिय रहे मल्लाह गिरोह के साथ देखी गए गई थी।
अनारकली इस दौरान तराई क्षेत्र में सक्रिय अंजनी मल्लाह गिरोह की न सिर्फ मदद करती रही, बल्कि क्राइम में भी सक्रिय रही। रीवा के तराई क्षेत्र में सक्रिय अन्य गिरोह के लिए भी अनारकली काम करती रही। इसके चलते उस पर डकैती का मामला भी दर्ज है।
इस गांव से किया गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अनारकली बाबू पैरा से बाबुपुर गांव बोलेरो से गई है। पुलिस की एक टीम ने बाबुपुर में दबिश देकर अनारकली को गिरफ्तार कर लिया। अनारकली के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं डकैत गिरोह के सदस्यों की मदद करने सहित डकैती के भी मामले चल रहे हैं। उसे न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2014 में सोहागी थाने के एसआई एसके खरे पैरा गांव में चोरी मामले की विवेचना करने के लिए पहुंचे हुए थे। विवेचना के दौरान अनारकली ने पुलिस की कार्रवाई में खलल डालते हुए टीम को वहां से खदेड़ दिया था। उस वारदात के बाद अनारकली के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था। वारदात के बाद अंजनी और अनारकली सूरत भाग गए थे। दो महीने पहले पुलिस ने जंगल में सर्चिंग के दौरान अंजनी को गिरफ्तार कर लिया था। अंजनी की गिरफ्तारी के बाद से अनारकली जंगलों में इधर-उधर भटक रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।