उत्तराखंड में राहत की बारिश के साथ आफत की आंधी भी शुरू हो गई है। कईं इलाकों में हल्की से मूसलाधार बारिश होने की खबर है। जिसके चलते चारधाम यात्रा भी बाधित हो रही है।केदारनाथ एनएच पर जगह-जगह मलबा आ जाने से एक दर्जन से ज्यादा लिंक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. चारधाम यात्रियों को जगह-जगह रोका जा रहा है।
उत्तरकाशी में बारिश और आंधी की वजह से निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि कईं जगह तेज आंधी में घरों की कच्ची छतें तक उड़ गई हैं। हालांकि बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। अठाली में एनबीसीसी का निर्माणाधीन मोटर पुल ध्वस्त हो गया है. चार धाम यात्रा बाधित हो रही है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसस बीच मौसम विभाग ने सोमवार सुबह ही बारिश, ओले और आंधी का अनुमान जारी किया था। एक तरफ जहां बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं तेज आंधी राज्य के कुछ हिस्सों में मुश्किलें बढ़ती देख रही हैं। मैदानी जिलों में भी तेज आंधी से कईं जगह पेड़ गिरने की खबरें आ रही हैं।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 23 और 24 मई को कहीं हल्की तो कही मध्यम बारिश का अनुमान जताया था। हालांकि भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। राजधानी देहरादून में भी मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। फिलहाल राज्य में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।