
रायपुर के युवक ने रची थी साजिश
शहर से सटे बम्होड़ी ग्राम पंचायत में प्लॉट बेचने के नाम पर ये आरोपी 71 लोगों को लगभग 1.80 करोड़ रुपयों का चूना लगा चुके हैं। धोखाधड़ी के मामले में बताया जा रहा है कि रायपुर के रहने वाले नवीन सोनी ने यह पूरी साजिश रची थी। जिसके बाद सिवनी के चार अन्य लोगों के साथ ग्राहकों को सस्ते दामों प्लॉट देने के नाम पर ठगने का काम किया।
जमीन लीज पर लेकर दिया इश्तेहार
इन पांच आरोपियों ने मिलकर सबसे पहले बम्होड़ी ग्राम पंचायत में एक निजी जमीन लीज़ में लेकर लोगों को उस जमीन में न्यूनतम किस्तों में प्लॉट बेचने का इश्तेहार दिया। कम दाम और आसन किस्तों का इश्तेहार देख कर कई लोग इन आरोपियों के झांसे में आ गए और पचास हजार से एक लाख राशि देकर प्लॉट बुकिंग और एग्रीमेंट करने के बाद 71 खरीददारों ने मासिक किश्त देना भी शुरू कर दिया था।
प्लॉट रजिस्ट्री कराने की मांग के बाद हुआ खुलासा
काफी समय बीत जाने के बाद जब खरीददारों ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की मांग की तो कालोनाइजर और उससे जुड़े एजेंटों ने आनाकानी शुरू कर दी। जब खरीददारों ने रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाना शुरू किया, इसी बीच कालोनाइजर नवीन सोनी लोगों से रुपया ठगने के बाद मौका पाकर फरार हो गया। जिस पर प्लॉट खरीदने वाले सभी लोगों ने कोतवाली थाने में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कालोनाइजर नवीन सोनी समेत पांच लोगों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।