शिवराज की ब्राह्मण विरोधी योजना की इंदौर में भी निंदा

इंदौर। गैर ब्राह्मणों को सरकारी मंदिरों को पुजारी बनाने की मुख्यमंत्री की योजना को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है। मुख्यमंत्री की इस मंशा के विरोध में सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को दिया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार दलितों को कर्मकांड की ट्रेंनिंग देकर शासकीय मंदिरों में पुजारी बनाएगी। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जिले से पुजारी बनने के इच्छुक दलितों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। 

परिषद के अनिल शर्मा, दीपक शुक्ला, दिलीप त्रिवेदी ने बताया ज्ञापन में कहा गया है कि वे वास्तव में दलित समाज का उत्थान चाहते हैं तो आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधाओं का लाभ दें, उन्हें रोजगार मुहैया कराएं। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए आदिकाल से चली आ रही सनातनी परंपरा को खत्म न करें। प्रदर्शन का नेतृत्व पं. प्रमोद जोशी एवं गौतम तिवारी कर रहे थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!