
लीप के बाद कलाकारों के कई बदलाव होने वाले हैं। शो में नक्श की भूमिका निभाने वाले रोहन मेहरा पूर तरह से बदले लुक में दिखाई देंगे। इस छरहरे कलाकार को अधिक उम्र का दिखने के लिए वजन बढ़ाने को कहा गया है। वह आमिर खान के गजनी वाले लुक के करीब का लुक लिए दिखाई देंगे।
नक्श पूरी तरह से काम के प्रति दीवाने दिखाई देंगे। रोहन मेहरा ने कहा, ‘‘नक्श बेहद गंभीर दिखाई देगा। अब वह 21 साल का चुलबुला लड़का नहीं होगा। वह बहुत केयरिंग होगा लेकिन उसका काम हमेशा उसकी प्राथमिकता होगा। मुझे बताया गया है कि मेरा लुक आमिर सर के गजनी वाले लुक से प्रेरित होगा और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे वह लुक बहुत पसंद है और मुझे लेदर जैकेट पहनना भी बेहद पसंद है। निर्माताओं ने अधिक उम्र का दिखने के लिए मुझे वजन बढ़ाने को कहा है इसलिए मैंने अपने डाइटिशियन की सलाह अनुसार उचित डाइट के साथ वेट ट्रेनिंग शुरू कर दिया है।’’
‘‘मैं बचपन से आमिर खान का प्रशंसक रहा हूं और मैं उनके लुक का इतना दीवाना था कि मैंने अपनी मां को कहा था कि वह वैसी शर्ट मेरे लिए खरीदें जिस पर आमिर की तस्वीर बनी हो जिसे मैं खास मौकों पर पहन सकूं,’’ रोहन ने कहा।
रोहन ने कहा कि उन्होंने यह चुनौती स्वीकार कर ली है और वह इस लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर लेंगे।
शाब्बास रोहन !
देखिए रोहन मेहरा को नक्श की भूमिका में ये रिश्ता क्या कहलाता है में सोमवार से रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर