भाजपाईयों ने तहसील आॅफिस में युवक को लाठियों से पीटा

टीकमगढ़। यह मामला मध्य प्रदेश में नेताओं की दबंगई का एक ज्वलंत उदाहरण है। टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में शुक्रवार को भरी दोपहरी भाजपा नेता और जनपद उपाध्यक्ष देव सिंह यादव और उसके 6 अन्य साथियों ने तहसील कार्यालय में सरेआम मुलायम सिंह यादव नामक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मुलायम के 8 फ्रैक्चर आए हैं। उसे पहले टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। 

थाना प्रभारी दिलीप सिंह यादव के मुताबिक, इस मामले में देर रात 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फरियादी ने तीन और नाम बताए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि जनपद चुनाव में मुलायम ने देवसिंह का विरोध किया था। पिछले साल भी दोनों के बीच खून-खराबा हुआ था।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });