नई दिल्ली। राजस्थान के एक गांव में इंसाफ के देवता यानि की सरपंच की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिसे पढ़कर आप सभी को समाज के ऐसे भूखे भेड़ियों पर से विश्वास खत्म हो जाएगा।
ये मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की है जहां के चार जैड ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने एक दलित लड़की को एक नहीं बल्कि कई अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की पहचान लाजिंद्रसिंह के रूप में हुई है।
17 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि सरपंच का हमारे घर आना-जाना था। पीड़िता ने कहा कि वारदात से पूर्व लाजिंद्रसिंह ने अपने बेटी के साथ मुझे कनाडा भेजने का छल देकर पासपोर्ट बनाने के लिए कहा।
पासपोर्ट बनवाने के लिए वह मुझे सीकर ले गया, रास्ते में जाते समय सरपंच ने बस की डबल स्लीपर सीट पर और फिर सीकर के एक होटल में मेरे साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।