भोपाल। राजधानी से दक्षिण भारत के लिए चलने वाली केरला, एपी, दक्षिण, चेन्नई एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों में भोपाल के यात्रियों को अब आसानी से बर्थ मिल सकेगी। इन ट्रेनों में रेलवे बोर्ड भोपाल का कोटा बढ़ाने जा रहा है। भोपाल रेल मंडल ने प्रस्ताव भेजकर इसकी मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोटा जुलाई से बढ़ जाएगा।
दक्षिण भारत के लिए चल रहीं इन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल स्टेशन पर है। लंबी दूरी की ट्रेनें होने की वजह से इनमें भोपाल का कोटा स्लीपर क्लास में 30-40 बर्थ और एसी 3 व एसी 2 में 10-15 बर्थ का है। जबकि भोपाल से इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है।
बर्थ मिलने में सबसे ज्यादा दिक्कत केरला एक्सप्रेस में होती है। इस ट्रेन में तीन महीने पहले से ही एसी व स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग रहती है। यही हाल दक्षिण एक्सप्रेस का है। रेलवे के अफसरों ने बताया अब इन ट्रेनों का भोपाल में रिमोट हो जाएगा। इसके बाद कोटा लगभग दोगुना हो जाएगा। मुख्य चार्ट भी भोपाल में बनने लगेगा।