
शनिवार को सिंहस्थ महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान में करीब 75 लाख लोग उज्जैन पहुंचे थे। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच रामघाट पर स्नान करने वालों की भीड़ कुछ कम हो गई थी। इसी दौरान कुछ कपल वहां स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद कुछ लोग तो बाहर आ गए, लेकिन एक कपल नहीं आया। डुबकी लगाने के बाद ये कपल पानी में ही मस्ती करता रहा और अचानक दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे।
उसे ऐसा करते देख आसपास के लोग चौंक गए और उसकी इस हरकत पर ऐतराज जताने लगे, लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और गुस्सा जताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वहां तैनात गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने भी कपल हरकत करता रहा। इस पर पुलिस जवान इन्हें पकड़कर अस्थाई थाने ले गए और वहां जमकर फटकारते हुए सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के लिए जुर्माना लगाया।