घोड़ाडोंगरी में वर्षों से जमे अधिकारियों/कर्मचारियों को हटाइए

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने बैतूल जिले के घोडाड़ोगरी विधानसभा उपचुनाव के चलते बैतूल जिले में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों को अन्यंत्र स्थानांतरण किये जाने की मांग की है।

श्री यादव ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र, जिसमें मांग की गई  है कि बैतूल जिले के घोडाड़ोगरी में विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया प्रभावशील है, सत्ता पक्ष के दबाव में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान संपन्न हो सके, इस हेतु बैतूल जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों का स्थानांतरण बैतूल जिले से अन्यंत्र किया जाये। श्री यादव ने घोडाड़ोगरी में उपचुनाव को प्रभावित करने एवं भाजपा के दबाव में आकर कार्य कर रहे अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी बैतूल सी.एल. मधुकर, सब इंस्पेक्टर आबकारी बैतूल संतोष कुमार, जो कि विगत 3 वर्षों से अधिक समय से बैतूल जिले में पदस्थ हैं, को अन्यंत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। 

श्री यादव ने उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त बैतूल जिले में 3 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर घोडाड़ोगरी विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष सपन्न कराये जाने का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया है। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });