शिवराज सरकार को ब्राह्मण समाज का अल्टीमेटम

ग्वालियर। शिवराज सरकार द्वारा दलितों को पांडित कर्म का प्रशिक्षण देकर पुजारी बनाकर पूजा पाठ करवाये जाने के विरोध में आज समस्त ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी और लगभग दो सैकड़ा से अधिक ब्राह्मण युवाओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीएम शिवराज वर्मा को ज्ञापन सौंपा। 

भाजपा सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन उग्र होगा। पूरे प्रदेश में जगह-जगह धरने, प्रदर्शन, भूख हड़ताल की जायेगी। आंदोलन के संयोजक भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई श्याम पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार ब्राह्मणों के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इतिहास गवाह कि जब जब ब्राह्मण बोला है तब तब सिंहासन डोला है। 

आज विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के लगभग दो सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी युवा साथी राजमाता सिंधिया चौराहा से श्याम पाठक के नेतृत्व में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक पहुँचे जहाँ पर उन्होंने एडीएम शिवराज वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रामकुमार शुक्ला, संगम भार्गव, संजय कटारे, पंकज भार्गव, मदन भार्गव, अमर भार्गव, बसंत पाठक, चन्द्रशेखर पाठक, अनूप तिवारी, हेमंत तिवारी सहित युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });