
दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी ने इसे पूरी पुलिस बिरादरी का अपमान बताते हुए केजरीवाल पर केस ठोक दिया, लेकिन कोर्ट ने पुलिस के इस केस को खारिज कर दिया। साकेत अदालत के महानगर दंडाधिकारी अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि केजरीवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को ठुल्ला नहीं कहा था। वहीं ठुल्ले शब्द से पहले कोई का प्रयोग करने से साफ जाहिर है कि वह शिकायतकर्ता को टारगेट नहीं कर रहे थे और न ही पूरी दिल्ली पुलिस को। परंतु यह शब्द आयोग्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रयोग किया गया था।
इस मामले में गोविंदपुरी थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था। याद दिला दें कि दिल्ली में पुलिस और केजरीवाल के बीच तनातनी पुरानी हो चली है। कई मामलों में पुलिस और केजरीवाल सरकार आमने सामने दिखाई देती है। केजरीवाल एक नेता होने के नाते पुलिस पर हमला बोलते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस भी कई बार बदले की आग में राजनीति करती दिखाई देती है।