इस लड़की से मुंह चुराते क्यों घूम रहे हैं गोपाल भार्गव

भोपाल। जाने क्या मजबूरी है, लेकिन पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव अपने ही विभाग के घूसखोर अफसरों को सस्पेंड नहीं कर पा रहे हैं। एक शिकायत की शुरूआत में शेर की तरह दहाड़कर कार्रवाई का ऐलान करने वाले मंत्री अब शिकायतकर्ता लड़की से मुंह चुराते नजर आ रहे हैं। 

यह है मामला
राज्य सरकार ने युवा इंजीनियरों को कांट्रेक्टर बनाने के लिए महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजना' शुरू की है। विदिशा निवासी 24 साल की प्रतिभा जैन ने इस योजना के तहत अपने पैरों पर खुद खड़े होने की ठानी। प्रतिभा बताती है कि मैंने 2012 में आईटी ब्रांच से बीई किया है। ट्रेनिंग के बाद मेरा पहला कांट्रेक्ट था आरईएस विदिशा से मिला। स्कूलों में शौचालय बनाने थे। समय पर काम पूरा कर देने के बावजूद 12 लाख स्र्पए में से मेरे 5 लाख स्र्पए रोक लिए गए। जो सात लाख स्र्पए मिले, उसके लिए भी मुझे एक लाख स्र्पए से ज्यादा रिश्वत देनी पड़ी। फिर सोचा कि सबूत के साथ उच्चाधिकारियों को शिकायत करूंगी तो कोई रिश्वत नहीं मांगेगा। लेकिन ईई ने तो मेरी एफडी ही जब्त करने की धमकी दे दी। मामला जब अखबारों की सुर्खियां बना तो पंचायत मंत्री ने ऐलान किया कि रिश्वतखोर अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। 

  • कौन कौन आरोपी
  • ईई के नाम से लेखाधिकारी संजय सक्सेना और बड़े बाबू दिनेश उपाध्याय रिश्वत लेता है। 
  • चपरासी तोरन सिंह चेक जमा करने के रुपए मांगता है।
  • चेक बनाने वाला कलम चलाने के लिए प्रति चेक सौ रुपए मांगता है।
  • एसडीओ शिवनारायण त्रिपाठी अपना डेढ़ प्रतिशत तुरंत नगद मांगता है। 
  • मानचित्रकार राकेश नेमा रायल्टी की रसीद नहीं होने का कहकर रुपए मांगता है। 
  • सब इंजीनियर गजानंद सोनी बिल बनाने और निरीक्षण के नाम पर कार्यालय के गेट पर ही रुपए ले लेता है। 
  • ये सबकुछ वीडियो और ऑडियो में कैद है।


मंत्रीजी का क्या
मंत्री गोपाल भार्गव ने युवती को शिकायत लेकर व्यक्तिगत रूप से बुलाया। मंत्री के बुलावे के बाद तय समय पर प्रतिभा उनसे मिलने वल्लभ भवन गई। दो घंटे भार्गव के चैंबर में इंतजार करती रहीं। इसकी जानकारी मंत्री को भी दी गई लेकिन मंत्रीजी बिना मिले ही मंत्रालय से सरक लिए। युवती उनके पीछे पीछे बंगले तक जा पहुंची। रात साढ़े दस बजे मंत्री ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। भ्रष्टों का वीडियो देखने के बाद भार्गव ने कहा कि सबूत पेन ड्राइव में नहीं, सीडी में लाओ। शिकायत भी सादे कागज पर नहीं, लेटरहैड पर चाहिए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!