मप्र में सहकारी बैंक कंगाल, कैशियर करोड़पति निकला

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में सहकारी बैंकों की हालत पतली है। कंगाली के मुहाने पर खड़े हैं कई बैंक परंतु इन बैंकों में काम करने वाले अफसर किस हद तक मलाई चाट रहे हैं, ताजा मामला इसका जीता जागता प्रमाण है। लोकायुक्त के छापे में सहकारी बैंक के कैशियर के यहां से करोड़ों की काली कमाई मिली है। 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में बुधवार सुबह करीब 4 बजे सागर लोकायुक्त की टीम ने बैंक कैशियर के घर छापा मारा। जगदीश प्रसाद सुल्लेरे नौगांव से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ईसानगर के सहकारी बैंक में कैशियर हैं। इनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत की गई थी। 

सुल्लेरे का वीरेंद्र कॉलोनी में दो मंजिला आलीशान मकान है। DSP नवल सिंह यादव और केके अग्रवाल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम नौगांव पहुंची थी। इनके साथ लोकल पुलिस भी मौजूद थी। अभी तक की जांच में करीब 2 करोड़ रुपए की चल-अचल सम्पत्ति का पता चला है। इनमें दो आलिशान मकान, 26 प्लाटों की रजिस्ट्री, सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी शामिल है। जांच जारी है। 

आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!