
पूनम ने एक ट्वीट में लिखा है कि मुझे ट्विटर की इतनी लत पड़ गई है कि अब मेरी इच्छा है कि ऐसे इंसान से शादी करूं जिसका नाम ट्विटर हो। पूनम के इतना लिखते ही उनकी एक तस्वीर के इंतजार में घंटों बैठे रहने वाले उनके फैन्स ने तुरंत जवाब देना शुरू कर दिया।
- एक फैन देव बाबू ने लिखा कि पूनम पांडे मेरा नाम ट्विटर है।
- वहीं वीजे आईएनडी ने लिखा है कि मुझे ही ट्विटर पुकार लो मैं पूरी तरह तुम्हारा हूं।
- एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मेरे घर का नाम ट्विटर है।
- पूनम के एक और दीवाने ने तो यहां तक लिख दिया कि मैं अपना नाम बदलकर ट्विटर रखने वाला हूं और सरनेप पांडे।