
पुलिस के मुताबिक पुष्पा नगर में रहने वाले दो भाई फरमान और सलमान नामक युवक अज्जू उर्फ अजीज नामक व्यक्ति के घर के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। बातचीत में वे लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे जिस पर अज्जू ने उन्हें टोका। टोकने पर सलमान अज्जू से बहस करने लगा और बातचीत ने विवाद का रूप ले लिया। अज्जू घर के भीतर गया और गुस्से में फिनाइल का डिब्बा ले आया। अज्जू ने सलमान के ऊपर फिनाइल फेंक दिया। फिनाइन के एसिड से सलमान झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है।