
आस-पास के लोगों ने जब उसे उठाने कि कोशिश की तो वह नहीं उठा, तो लोगों ने पास के ही रहने वाले डाक्टर अभीमन्यु क्लीनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।