
इसी वजह से डॉ गर्ग ने मप्र सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 की धारा 32(1) के तहत जांच कराने की मांग की है।
ज्ञात हो कि असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी भोपाल ने मप्र तृतीय वर्ग शासकीय संघ के लिये ओपी कटियार द्वारा कार्य संचालन अर्थात व्यवस्था कायमी के तहत बनाई गई कार्यकारिणी को मान्यता दे दी है। जबकि विभागीय मंत्री ने विधानसभा में दिये उत्तर में माना है कि मप्र सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 में व्यवस्था कायमी का कोई प्रावधान नहीं है। डॉ गर्ग ने कहा है कि असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार विभागीय मंत्री से बढ़कर नहीं है।
(सुरेश गर्ग)
9826588642