
पुलिस सूत्रों के अनुसार ALANKAR LODGE के OWNER SUDEER AGRAWAL और उनके वकील भाई नवीन अग्रवाल की मोहनपुर में 23 एकड़ जमीन है। नवीन अग्रवाल भोपाल के सीनियर एडवोकेट हैं। इसमें से 7 एकड़ जमीन पर गांव के जगदीश राजपूत व उसके बेटे प्रवीण राजपूत ने कब्जा कर रखा है। इसी के निपटारे के लिए दोनों भाई अपने दोस्त अरुण जोशी, सुधीर जोशी और राहुल उपाध्याय के साथ कल मोहनपुर स्थित खेत पर गए थे। जहां पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 लोगों ने लाठियों और रॉड से हमला कर दोनों का अपहरण कर लिया।
बीच बचाव करने आए ग्रामीण राहुल खोदरे, भरोस खोदरे की भी पिटाई कर दी। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर आए अरुण जोशी ने पुलिस को बताया एक दर्जन बदमाशों ने उन पर लाठी व रॉडों से हमला कर दिया। अरूण ने दांत से रस्सी खोलकर भागकर अपनी जान बचाई।