मप्र में कांग्रेस से विवेक तन्खा राज्यसभा के उम्मीदवार

दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए विवेक तन्खा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने श्री तन्खा के नाम पर अपनी मुहर लगाई। कई सामाजिक संगठनों और रोटरी क्लब से संबद्ध श्री तन्खा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवाेकेट हैं।

विजयलक्ष्‍मी साधौ की खाली हाे रही सीट की जगह उन्हें मौका दिया जा रहा है। कानून के गहन जानकार श्री तन्खा एडिशनल सालिसिटर जनरल भी रह चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में वे महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था पर वे जबलपुर सीट पर राकेश सिंह से हार गए थे।

गांधी परिवार और अजय नारायण मुश्रान के परिवार से करीबी संबंध के साथ ही उन्हें कानून के गहन जानकारों में गिना जाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!