होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा तहसील के गांव बिसोनीकला से आधा किमी दूर पगढाल रोड पर 11 केवी की लाइन सुधार रहा युवक करंट लगने से खंभे पर चिपक गया। उसकी लाश करीब डेढ़ घंटे खंभे पर लटकी रही।
घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे की है। जब ग्राम कोठरा में रहने वाले राकेश पुत्र डालचंद कहार(35) 11 केवी के खंभे पर चढकर लाइन सुधार रहा था। अचानक बिजली सप्लाई होने से राकेश खंभे पर ही चिपक गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार राकेश का शव डेढ घंटे तक खंभे पर तारों में उलझा रहा। लाइनमैन कैलाश विश्वकर्मा ने 100 रुपए रोज के हिसाब से राकेश को इस काम के लिए रखा था। हादसे के वक्त वह भी वहां मौजूद था, लेकिन वह भाग निकला। कंपनी के जेई जितेंद्र राजपूत ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
इससे पहले ग्राम मकडाई में 10 दिसंबर 2015 को डीपी सुधारते समय अचानक बिजली सप्लाई होने से अमर सिंह कीर के दोनों हाथ धड़ से अलग हो गए थे। तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह पगढाल में भी दो युवक लाइन सुधारते समय झुलस गए थे।
विभाग ने पल्ला झाड़ा
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री जितेंद्र राजपूत ने कहा कि राकेश कहार विभाग का कर्मचारी नहीं था। वह खंभे पर कैसे चढ़ा, यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है।
इकलौता कमाने वाला सदस्य था
मृतक राकेश के भाई छोटू ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच वर्ष का एक बेटा है। पत्नी गर्भवती है। घर में कमाने वाला सिर्फ राकेश ही था। एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।