ग्राम पंचायत ने बेनर टांग कलेक्टर को दी चेतावनी

मंडला। जिला प्रशासन एकलव्य मॉडल स्कूल के निर्माण के लिए चरनोई की जमीन का अधिगृहण कर रहा है। ग्राम पंचायत ने प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ बेनर टांगकर चेतावनी दी है कि यदि पंचायत के खिलाफ जाकर कलेक्टर ने चरनोई की जमीन का अधिग्रहण किया तो पूरी पंचायत इस्तीफा दे देगी। 

मामला जिला मुख्यालय से लगे सेमरखापा ग्राम पंचायत का है। इस गांव में विरोध के बाद भी चरनोई भूमि का एकलव्य मॉडल स्कूल निर्माण के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रशासन के इस फैसले को लेकर ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते भूमि की नापजोख करने गए प्रशासनिक अमले को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, प्रशासनिक अमले ने पुलिस की मदद से भूमि पर जेसीबी मशीन चलाकर सीमांकन कर लिया है।

गांव की सरपंच की मानें तो एकलव्य विद्यालय निर्माण का विरोध ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है, लेकिन प्रशासन ग्रामसभा के प्रस्ताव को भी नहीं मान रही है। अब ऐसे में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम उदय से भारत उदय अभियान और ग्राम संसद अभियान दिखावा साबित होते नजर आ रहा है।

महिला सरपंच अनीता परस्ते की मानें तो यदि प्रशासन ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद भी स्कूल निर्माण कराता है, तो सभी पंचों के साथ मिलकर वो सामूहिक इस्तीफा दे देंगीं। एकलव्य मॉडल स्कूल निर्माण के विरोध में ग्रामीण अब लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो चरनोई भूमि पर उनके गांव के मवेशी अपना पेट भरते हैं। साथ ही यहां ग्राम पंचायत ने हाट बाज़ार के लिए प्रस्ताव भी पारित कर रखा है, ऐसे में वो किसी भी कीमत पर चरनोई भूमि पर स्कूल निर्माण नहीं होने देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });