राहुल गांधी कांग्रेस को बर्बाद करने पर तुले हैं: बागी विधायक

उत्तराखंड। रूड़की पहुंचे कांग्रेस के बागी खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। उन्होने कहा हरीश रावत और राहुल गांधी दोनों कांग्रेस को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। चैम्पियन ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के नेताओ की जमकर तारीफ़ की उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का विकास कर सकती है।

चैम्पियन ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में लड़ेंगे। चैम्पियन लगातार कांग्रेस पर बरसते नज़र आए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री न बनाकार बहुत बड़ी भूल की थी लेकिन पंडित नेहरु ने प्रधानमंत्री बनकर देश का नास करने का काम किया था।धारा 370 भी नेहरु जी की ही देन थी। 

चैम्पियन ने कहा कि हरीश रावत हो या कांग्रेस हमेशा उन्हें नीचा दिखाने का ही काम किया 2002 में कांग्रेस ने साधू राम जैसे शराबी व्यक्ति को मंत्री बना दिया लेकिन उन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं दिया उनकी उपेक्षा की गई। कांग्रेस की सोच भी अंग्रेजो की रही है और आज भी कांग्रेस पर अंग्रेज़ियत हावी है जो अब कभी भी हिन्दुस्तान पर हुकूमत नहीं कर पाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!