ड्रामेबाज है शिवराज, मोदी राष्ट्रभक्त: साध्वी प्रज्ञा सिंह

भोपाल। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है। साध्वी ने अपनी इस हालात के लिए शिवराज को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे परेशान किया है उनका नेता शिवराज हैं और उनको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

साध्वी ने उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी जी राष्ट्रभक्त हैं और उनको मेरा हमेशा समर्थन रहेगा।

साध्वी की मानें तो वो बेकसूर हैं और कांग्रेस ने बेवजह उन्हें इतने दिनों तक जेल में बंद रखा। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मालेगांव धमाके की जांच एनआईए कर रही है और अब जांच सही दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी आरोप उनपर लगाए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं।

सिंहस्थ कुंभ में स्नान की जिद पर अड़ी थीं प्रज्ञा
दरअसल साध्वी प्रज्ञा सिंहस्थ कुंभ में स्नान की जिद पर अड़ी पर थीं. लेकिन शिवराज सरकार ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद सोमवार से साध्वी भूख हड़ताल पर बैठ गई थीं. इस बीच ये मामला अदालत तक पहुंचा और अदालत ने उन्हें सिंहस्थ कुंभ जाने की इजाजत दे दी। भारी सुरक्षा के बीच साध्वी उज्जैन पहुंची हैं और गुरुवार सुबह क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगी।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });