भितरवार। एक 32 वर्षीय विवाहिता को उसके पति ने अपने जीजा के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साया पति चाकू से विवाहिता पर तब तक वार करता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद खून से सना चाकू लेकर वो खुद पुलिस के पास जा पहुंचा।
मामला ग्राम किठोंदा का है। यहां रहने वाला नवल सिंह कोरी के घर पर शनिवार को उसका साढ़ू मनीराम कोरी निवासी पीपरीपुरा आया था। मनीराम ने पहले से योजना बना रखी थी। रात को उसने नवल सिंह को जमकर शराब पिलाई ताकि वो नशे में बेहोश हो जाए। नशे में धुत नवल सिंह व उसका साढ़ू मनीराम घर के बाहर सो गए। रात को अचानक नवल सिंह की नींद खुली तो उसे साढ़ू मनीराम नजर नहीं आया। शक होने पर नवल अपनी पत्नी भूरी बाई (32) के कमरे में गया, जहां मनीराम व उसकी पत्नी भूरी आपत्तिजनक हालत में थे। यह देख नवल गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी भूरी पर चाकू से हमला कर दिया। नवल ने भूरी पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नवल को गुस्से में देखकर साढ़ू मनीराम मौके से भाग गया।