
बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर मांगेराम ने बताया कि उनके पास रिजनल ऑफिस मुंबई से एक पत्र आया था, जिसमे किसान के अकाउंट सीज करने के आदेश दिया गया था। वहीं पीड़ित किसान सरदार मोहन सिंह पीलीभीत के बिलसंडा इलाके का रहने वाला है। जहां कुछ दिनों बाद उसके घर में बेटी की शादी है।
पीड़ित किसान ने बताया कि वो न ही विजय माल्या को जनता है और न ही उसने किंगफिशर एयरलाइन का नाम कभी सुना है। वह अब बैंक के चक्कर लगा रहा है, क्योंकि बैंक अब किसी भी वक्त उसकी खेती को कब्जे में ले सकती है।
कुल मिलाकर विजय माल्या के भारीभरकम लोन के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। यह टर्न मामले को घोटाले की ओर ले जा रहा है। एक ऐसा व्यक्ति जिसने कभी विजय माल्या को देखा ही नहीं, विजय माल्या का गारंटर कैसे बना दिया गया।