रीवा: एक्सरे के बहाने महिला मरीज के कपड़े उतरवाए, गैंगरेप किया

रीवा। सरकारी अस्पतालों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। अस्पताल के सरकारी कर्मचारी महिला मरीजों पर जानवरों की तरह टूट पड़ते हैं। संजय गांधी अस्पताल में तो कम से कम ऐसा ही हुआ है। 3 कर्मचारियों ने मिलकर एक महिला मरीज का एक्सरे के बहाने गैंगरेप कर डाला। 

जानकारी के मुताबिक, सीधी जिले की एक महिला रीवा के संजय गांधी जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने आई थी। महिला को सीने में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद जब वह एक्सरे कराने के लिए जा रही थी। उसने एक्सरे रूम का पता पूछा तो सफाईकर्मी शनि कुमार (21), धर्मराज (25) और विजय साकेत (29) ने उसे चौथी मंजिल पर ले गए। एक्सरे के बहाने पूरे कपड़े उतरवाए और फिर बंधक बनाकर गैंगरेप किया। 

गैंगरेप के दौरान महिला लगातार चीख रही थी। उसकी पुकार अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों तक भी पहुंची। तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपियों विजय और शनि को दबोच लिया। वहीं, मुख्य आरोपी धर्मराज मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });