मेनका गांधी की विकास कथा में मोदी का जिक्र तक नहीं

नईदिल्ली। मोदी सरकार अपने 2 साल पूरे करने जा रही है। खुद नरेंद्र मोदी ने सबको कहा है कि जनता को अब तक हुए विकास से परिचित कराएं। उत्तरप्रदेश में पीलीभीत सांसद मेनका गांधी ने लोगों को विस्तार से समझाने के लिए विकास कथा का प्रकाशन कराया है, परंतु उनकी इस किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो जिक्र तक नहीं है। 

इस किताब को मेनका गांधी ने "पीलीभीत उत्थान" के नाम से प्रकाशित कराया है लेकिन इस किताब में खास बात ये है कि इस पुस्तिका पर न तो पीएम मोदी का नाम है और न ही उनका फोटो। पीएम मोदी की फोटो और बिना नाम की ये किताब सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पर मेनका गांधी का कहना है कि ये सिर्फ जिला स्तर पर किए गए विकास कार्यों की किताब है। इसीलिए पुस्तिका में सांसद का नाम और फोटो है। उन्होंने कहा कि ये उनका संसदीय क्षेत्र है इसीलिए उनकी फोटो और नाम है।

बड़ी बात ये है की इस पुस्तिका में कही भी भाजपा का भी नाम नहीं है। इसे लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। जहां विपक्षी चुटकी ले रहे हैं वहीं भाजपा में मेनका गांधी विरोधियों को एक अच्छा अवसर हाथ लग गया है। जाहिर है, फिलहाल कोई भी मेनका का बचाव नहीं कर रहा है।  भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार ने खेद व्यक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });