भोपाल। यूं तो वाटर पार्क में संभावित हादसों से लोगों को बचाने के लिए कुशल तैराक तैनात किए जाने का नियम है, परंतु होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा फन सिटी में सोमवार को पांच साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चे का नाम सार्थक है, जो कि अपनी मां एवं उनकी कुछ सहेलियों के साथ कान्हा फन सिटी घूमने गया था।
धर्मेश कॉलोनी मिसरोद में रहने वाले सूरज बांगड़े की पत्नी श्वेता अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कान्हा फन सिटी गई थी। जनगणना में नौकरी करने वाले सूरज बांगड़े का पांच साल का बेटा सार्थक भी मां के साथ कान्हा फन सिटी गया था। मां चेजिंग रूम में गई थी, जब तक खेलते-खेलते सार्थक फन सिटी के गहरे स्विमिंग पूल में गिर गया।
कुछ देर बाद जब मां चेंजिंग रूम से बाहर आई, तो उन्होंने सार्थक को आवाज लगाई। इस दौरान कुछ लोगों ने देखा कि सार्थक स्वीमिंग पूल में गिरा हुआ था। उसे तत्काल पानी से बाहर निकालकर नोबल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वाटर पार्क प्रशासन की ओर से तैनात एक भी तैराक वहां मौजूद नहीं था। यदि होता तो मासूम की जिंदगी बचाई जा सकती थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।