
रघुवीर की भतीजी महिला सुधार गृह जावरा में बंद है। उससे जुड़े एक प्रमाण पत्र को लेकर काउंसलर ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता दो किस्तों में 30 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था। इसके बाद भी काउंसलर ने और पैसों के लिए दबाव बनाया तो रघुवीर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी।
सोमवार को फरियादी सात हजार रूपए लेकर काउंसलर के पास पहुंचा उसी समय लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा। रिश्वतखोर अफसर ने यह रुपए अपनी पेंट में रखे थे। लोकायुक्त की टीम ने सबूत के तौर पर पेंट को भी जब्त कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी उदावत ने बताया कि आरोपी काउंसलर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।