व्हील चेयर पर आ गए आसाराम

राजस्थान। यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम, जो कभी ठुमके लगाते थे, आज व्हील चेयर पर आ गए हैं. जेल में बंद आसाराम पौने तीन साल में एकदम टूट गए हैं। अब तो उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें कोर्ट में पेशी पर आने के लिए भी व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ रहा है। 

11 मार्च के बाद सोमवार को आसाराम को सुनवाई के दौरान जिला अदालत में पेश किया गया। पिछले कुछ दिनों से आसाराम अपने आप को बीमार बता रहे हैं, जिसके चलते कोर्ट में भी पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें सोमवार को आखिर कार कोर्ट आना ही पड़ा। ऐसे में जेल पुलिस के पास भी कोई चारा नहीं था, तो आसाराम को व्हील चेयर से कोर्ट में पेश करना पड़ा।

जब आसाराम पुलिस की गाड़ी से बाहर निकल रहे थे तो बिल्कुल निराश और बुझे-बुझे से नजर आए। मीडिया द्वारा सवाल भी किए गए, लेकिन वे मौन धारण किए रहे और एक शब्द तक नहीं बोला। जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर ग्रामीण में सुनवाई हुई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });