भारतवंशी तनिष्क अमेरिका का सबसे छोटा ग्रेजुएट

बेंगलुरु। कैलिफोर्निया में सैक्रामेंट में रहने वाले तनिष्‍क को 11 साल की उम्र में सबसे युवा ग्रेजुएट बनने की उपलब्धि हासिल है। यूएस में सबसे युवा हाईस्‍कूल ग्रेजुएट में से एक तनिष्‍क ने 2015 में मैथ्‍स, साइंस और फॉरेन लैंग्‍वेज स्‍टडीज में तीन एसोसिएट डिग्रीज के साथ अमेरिकन रिवर कॉलेज से ग्रेजुएट किया है। उसकी इस उपलब्धि पर राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का भी ध्‍यान गया जिसने उसे एक बधाई पत्र भेजा था।

अब 12 साल के तनिष्‍क को हाल ही में दो प्रतिष्ठित यून‍िवर्सिटी कैम्‍पस से एमडी के लिए चुना गया है। उसे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया डेविस और यूएस सांता क्रूज के लिए रेजेंट्स स्‍कॉलरशिप हासिल हुई है। वह एक जूनियर ट्रांसफर स्‍टूडेंट होगा जो कि अपने हायर स्‍टडीज के लिए इन यून‍िवर्सिटीज में से किसी एक को ज्‍वॉइन कर सकेगा। हालांकि तनिष्क को अभी यह तय करना है कि वह किस यूनिवर्सिटी में जाना चाहता है।

मूलत: केरल के रहने वाले यूएस में बसे तनिष्‍क के पिता बिजोउ अब्राहम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मां ताजी अब्राहम पशु चिकित्‍सक है। तनिष्‍क ने चार साल की उम्र में हाई आईक्‍यू सोसाइटी मेनसा ज्‍वॉइन की थी। 2014 में उसने स्‍टेट एग्‍जाम पास किया जिसने उसे हाई स्‍कूल डिप्‍लोमा पाने के सभी एकेडमिक स्‍टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए प्रमाणित किया था। तनिष्‍क का सपना है कि वह किसी दिन यूएस का राष्‍ट्रपति बनें। हालांकि यह वंडर किड खुद को साधारण मानता है और कहता है कि मुझे भी वीडियो गेम खेलना और सीखना पसंद है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });