जबलपुर। पशुपालन विभाग के अवर सचिव डॉ. आरके शर्मा की हादसे में हुई मौत के मामले में जबलपुर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस का कहना है कि कार में सौंदर्य सामग्री समेत शराब की एक बोतल मिली है। जबलपुर की बरेला पुलिस यह तस्दीक रही है कि क्या कार में कोई युवती सवार थी?
बरेला थाना प्रभारी एसआई विजय बारंगे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कार में एक युवती सवार थी। जिसका नाम सीमा बताया जा रहा है। इसके लिए उस अस्पताल का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है, हादसे के बाद जहां युवती भी पहुंची थी। इसको भी मामूली चोट आई थी।
क्या था घटनाक्रम
पशुपालन विभाग में पदस्थ अवर सचिव (उप संचालक) डॉ. आरके शर्मा की 14 मई 2016 शनिवार देर शाम जबलपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह अपने भाई की कार से मंडला से जबलपुर जा रहे थे, तभी केरोसिन से भरे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। डॉ. शर्मा भोपाल दुग्ध संघ में हुए टैंकर घोटाले की जांच कर रहे थे। वे राजधानी में चार इमली स्थित सरकारी मकान में रहते थे।
कौन है सीमा, कहां गायब हो गई
अब सवाल यह है कि ये सीमा कौन है। वो कार में डॉ. शर्मा के साथ क्या कर रही थी और एक्सीडेंट के बाद कहां गायब हो गई। इन सवालों ने इस हादसे को हत्या की तरफ मोड़ दिया है। कहीं ऐसा तो नहीं कि घोटालेबाजों ने इस हादसे को प्लान किया हो और सीमा उन्हीं घोटालेबाजों की प्लांट की गई लड़की हो।