व्यापमं: ग्रुप वन सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी परीक्षा में कौन सा घोटाला चल रहा है

भोपाल। व्यामपं मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आॅनलाइन आयोजित की गई ग्रुप वन सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी के परीक्षा परिणामों में जान बूझकर देरी की जा रही है। ये परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को आ जाने चाहिए थे, परंतु 30 मई तक आने की उम्मीद नहीं है। सवाल यह है कि आखिर कौन सा घोटाला चल रहा है जो परीक्षा परिणामों में देरी की जा रही है। 

इस संदर्भ में अभ्यर्थियों ने भोपाल समाचार को ईमेल पर शिकायत कर संदेह जताया है कि इस परीक्षा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। अधिकारी जान बूझकर देरी कर रहे हैं। व्यापमं की बेवसाइट पर इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है, साथ ही टोलफ्री नंबर पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कुछ छिपाया जा रहा है। पढ़िए ऐसा ही एक ईमेल जो एक अभ्यर्थी ने भोपाल समाचार को भेजा: 

श्रीमान मैं आपका ध्यान ग्रुप वन सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी की परीक्षा जो 20 मार्च 2016 को व्यापमं द्वारा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम नियम पुस्तिका के अनुसार 30 अप्रैल तक आ जाना चाहिए था अभी तक नहीं आया है। नाही व्यापम के द्वारा इसके संबंध में कोई जानकारी दी जा रही है। टोल फ्री पर ही कॉल लगाने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती। नियम पुस्तिका में परिणाम की तिथि उल्लेखित होने के बावजूद भी परीक्षा परिणाम में देरी समझ से परे है। परिणाम कब तक प्रकाशित होंगे इसके संबंध में व्यापम द्वारा वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। इस तरह का विलम्ब से परिणाम घोषित करना विद्यार्थियों के हित में नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });