उत्तराखंड के चंपावत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूर्णागिरी दर्शन करने आई महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। महिला ने ड्यूटी में तैनात वन विभाग के वन आरक्षी पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। ये घटना शनिवार देर रात 12:30 बजे भैरव मां मंदिर के पास की है।
पीड़ित महिला शाजहांपुर से अपने पति के साथ पूर्णागिरी दर्शन करने आई थी। परिजनों से बिछड़ने पर नवदंपति ने वनकर्मी से चौकी में रात गुजारने के लिए मदद मांगी। वनकर्मी ने मौका का फायदा उठाकर श्रृद्धालु महिला के साथ रेप कर डाला।
महिला के आरोप लगाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस आगे की कार्रवाही मेडिकल रिपोर्ट के बाद करेगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।