इंदौर। जनता के दुख दर्द को अफसरशाही तक पहुंचाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता। यहां कांग्रेस के युवातुर्क विधायक जीतू पटवारी को बिजली के खंभे पर चढ़ना पड़ा, तब कहीं जाकर नगरनिगम के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दिया और उनको सुलझाने का आश्वासन दिया।
शहर के खंडवा रोड़ पर स्थित लिंबोदी इलाके के रहवासी नर्मदा पाइप लाइन, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं। नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर रविवार सुबह से ही सैकड़ों लोग विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतर आए।
इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी भी वहां पहुंच गए। रहवासियों के साथ विरोध का स्वर बुलंद करने के बाद विधायक सीढ़ी लगाकर बिजली के खंभे पर चढ़ गए। विधायक के तेवर और रहवासियों का विरोध देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों का एक दल तुरंत लिंबोदी पहुंच गया। उन्होंने रहवासियों को सोमवार से सारी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद रहवासियों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया।