
शुक्रवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में छात्र हनुमान चौराहे पर इकठ्ठा हुए थे। यहां भारी हंगामे के बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा। प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।
इसी सप्ताह मुरैना में भी पुलिस भर्ती में प्रदेश के लोगों के लिए 100 फीसदी आरक्षण की मांग पर विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान पुलिस पेट्रोल पंप को आग लगाने की कोशिश की गई थी। वहीं, सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।
माजरा क्या है
मप्र पुलिस की भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए मप्र का मूलनिवासी होना अनिवार्य किया गया है परंतु सामान्य वर्ग के साथ यह शर्त नहीं है। अर्थात यह कि यदि आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हैं तो मप्र पुलिस की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं परंतु यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको मप्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के छात्रों का कहना है कि उनकी कैटेगरी में भी मप्र के मूल निवासी की शर्त को जोड़ा जाना चाहिए।